No: --- Dated: Nov, 27 2019

 प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तिरूपति हवाई अड्डे पर रस्‍मी लाउन्ज के निर्माण के लिए भारतीय विमानपत्‍तन प्राधिकरण (एएआई) की 1800 वर्गमीटर भूमि एक रूपये प्रतिवर्ष के नाममात्र शुल्‍क पर 15 वर्ष की अवधि के लिए आंध्र प्रदेश शिक्षा एवं कल्‍याण अवसंरचना विकास निगम को (एपीईडब्‍ल्‍यूआईडीसी) को आवंटित करने की मंजूरी दी है।

लाभ:

     भगवान श्री वेंकटेश्‍वर का निवास स्‍थान होने के कारण तिरूपति में अति विशिष्‍ट/विशिष्‍ट व्‍यक्तियों के अक्‍सर दौरे होते रहते हैं। रस्‍मी लाउन्‍ज के निर्माण से आगुंतकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्‍ध होंगी। एपीईडब्‍ल्‍यूआईडीसी इस लाउन्‍ज की देखरेख करेगा।

 

The Union Cabinet, chaired by the Prime Minister Narendra Modi, has approved the allotment of 1800 sqm of Airports Authority of India's(AAI's) land to Andhra Pradesh Education And Welfare Infrastructure Development Corporation(APEWIDC) for a period of 15 years at a nominal rate of license fee of Re. 1/- per annum, for the construction of Ceremonial Lounge at Tirupati Airport.

Benefits:

Tirupati being abode of Lord Shri Venkateswara is frequently visited by VVIPs / VIPs.Construction of a Ceremonial Lounge will offer better amenities to the visitors. The Ceremonial Lounge will be maintained by APEWIDC.

Courtesy – Press Information Bureau, Government of India

Recent Cabinet Decisions