No: ----- Dated: Oct, 29 2014

Agreement on the abolition of visa requirement for holders of diplomatic and official/service passports between India Albania

 

The Union Cabinet chaired by the Prime Minister, Shri Narendra Modi, today gave its approval for signing of the agreement on the abolition of visa requirement for holders of diplomatic and official/service passports between India Albania.

The agreement will facilitate Visa-free travel for diplomatic and official/ service passport holders of one country while entering into, transiting through, exiting from or staying for up to 90 days in the territoryof the other country.

 

भारत और अल्‍बानिया के बीच राजनयिक एवं आधिकारिक/सेवा पासपोर्ट धारकों के लिए वीज़ा की अनिवार्यता खत्‍म करने का समझौता

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय कैबिनेट ने आज भारत और अल्‍बानिया के बीच राजनयिक और आधिकारिक/सेवा पासपोर्ट धारकों के लिए वीज़ा की अनिवार्यता समाप्‍त करने के समझौते पर हस्‍ताक्षर करने को मंजूरी दे दी।

इस समझौते के तहत भारत और अल्‍बानिया के राजनयिक और आधिकारिक/सेवा पासपोर्ट धारक एक-दूसरे के देश में बगैर वीज़ा के यात्रा कर सकेंगे। उन्‍हें एक-दूसरे के देश में प्रवेश करते वक्‍त, वहां से गुजरते वक्‍त, वहां से निकासी करते वक्‍त अथवा 90 दिनों तक निवास करने के लिए वीज़ा की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Recent Cabinet Decisions