No: --- Dated: May, 31 2016

A meeting of the state cabinet chaired by Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan today decided to give 6 percent dearness allowance to state government staff with effect from January 1, 2016. This increase in DA will also be applicable to pensioners, Adhyapak cadre of Panchayat Raj institutions and local bodies and dearness allowance/relief payable to Panchayat Secretaries under Panchayats and Rural Development Department.

The cabinet decided to give contractual appointment for 6 months or till availability of promoted officer to retired Director Public Relations Shri Anil Mathur.

The cabinet has given one-time sanction to fill 17 direct recruitment posts of Assistant Public Relations Officer by promoting Assistant Information Officer and Publicity Assistant Grade-1.

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में शासकीय सेवकों को 1 जनवरी 2016 से महँगाई भत्ते में 6 प्रतिशत वृद्धि का निर्णय लिया गया। यह वृद्धि पेंशनरों, पंचायत राज संस्थाओं एवं स्थानीय निकायों में नियोजित अध्यापक संवर्ग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पंचायत सचिवों को देय महँगाई भत्ते/राहत की दर में भी होगी।

मंत्रि-परिषद ने श्री अनिल माथुर , सेवानिवृत्त संचालक जनसंपर्क को संचालक जनसंपर्क के पद पर छह माह अथवा पदोन्नत अधिकारी उपलब्ध होने तक संविदा नियुक्ति दिए जाने का निर्णय लिया।

मंत्रि-परिषद ने जनसंपर्क विभाग में सहायक जनसंपर्क अधिकारी के सीधी भर्ती के 17 पद को सहायक सूचना अधिकारी और प्रचार सहायक ग्रेड-1 की पदोन्नति से केवल एक बार के लिए भरे जाने की स्वीकृति दी।

Recent Cabinet Decisions