5000 posts sanctioned for police force, Permission for aero sports activities on 20 airstrips
No: --- Dated: Feb, 16 2015
The Cabinet at its meeting chaired by the Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan today accorded sanction for creation of 5000 posts of different cadres under Police Integrated Force Augmentation Scheme to further improve and strengthen policing in the state. Of these, maximum 1876 posts are of constable, 1015 of head constable/SAF and 581 posts of ASI. Remaining posts are of law officers, PPO, stenographer etc.
The cabinet gave permission for aero sports activities on 20 state-owned airstrips to promote tourism activities in the state. These airstrips include Neemuch, Ratlam, Khargone, Khandwa, Shivpuri, Guna, Tekanpur, Sagar(Dhana), Satna, Sidhi, Rewa, Chhindwara, Ujjain (Datana), Jhabua, Birwa(Balaghat), Pachmarhi, Umaria, Seoni, Mandla and Datia (under construction).
The cabinet sanctioned creation of 2 posts of DIG, Jail, 1 post of superintendent central jail, 3 posts of drivers, 2 of stenographer, 1 of assistant grade-3 and 3 posts of peon in jail department.
The cabinet sanctioned creation of 17 new posts and providing 24 posts through rationalization in the setup of other offices for the office of deputy commissioner cooperatives (administration) and office of the deputy registrar, cooperative societies, assistant commissioner(audit) and assistant registrar cooperative societies in newly constituted Agar-Malwa district.
The cabinet decided to extend the period of state level nodal officer for the office of the chief electoral officer from April 1, 2015 to March 31, 2020.
The cabinet decided to permanently with hold the total pension (except minimum payable pension) of retired sub engineers of water resources department Shri G.S. Shekh and Shri Anand Jadhav and retired assistant grade-2 Shri S. Indani. A departmental enquiry has found them guilty of misusing government funds.
The cabinet decided to recover Rs. 45 lakh 66 thousand 800 from the dues payable to retired executive engineer of PWD Shri Dhaneshwar Pancholi against the loss to government funds caused by him.
Similarly, the cabinet decided to withhold cent percent pension of retired district education officer Shri J.P. Shrivastava and to permanently withdraw 10 percent of the pension of retired assistant engineer Shri M.S. Pavaiya.
D.K. Malviya
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज सम्पन्न मंत्री-परिषद् की बैठक में प्रदेश में पुलिस व्यवस्था को और मजबूत करवाने के लिए पुलिस समेकित बल वृद्धि योजना में 5,000 नये पद के सृजन की मंजूरी दी गई। विभिन्न संवर्ग के इन पदों में से सबसे ज्यादा 1876 पद आरक्षक के और 1015 पद प्रधान आरक्षक/विशेष सशस्त्र बल के हैं। इसके अलावा 581 पद सहायक उपनिरीक्षक और शेष पद विधि अधिकारी, पीपीओ, स्टेनोग्राफर आदि के हैं। मंत्री-परिषद् ने प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने की दृष्टि से राज्य शासन के आधिपत्य वाली 20 हवाई पट्टी पर एयरो स्पोर्टस गतिविधियों के संचालन की अनुमति प्रदान की। इनमें नीमच, रतलाम, खरगोन, खण्डवा, शिवपुरी, गुना, टेकनपुर, सागर (ढाणा) सतना, सीधी, रीवा, छिन्दवाड़ा, उज्जैन (दताना), झाबुआ, बिरवा (बालाघाट), पचमढ़ी, उमरिया, सिवनी, मंडला और दतिया (निर्माणाधीन) हवाई पट्टियाँ शामिल हैं। मंत्री-परिषद् ने जेल विभाग की प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार के लिए उप महानिरीक्षक के 2, अधीक्षक केन्द्रीय जेल का 1, वाहन चालक के 3, शीघ्रलेखक के 2, सहायक ग्रेड-3 का 1 और भृत्य के 3 नवीन पद के सृजन को मंजूरी दी। मंत्री-परिषद् ने नवगठित जिला आगर मालवा में सहकारिता विभाग के कार्यालय उपायुक्त सहकारिता (प्रशासन) एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएँ, कार्यालय सहायक आयुक्त (अंकेक्षण) एवं सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएँ के लिए 24 पद विभागीय अमले में स्वीकृत अन्य जिला कार्यालयों के सेटअप से युक्तियुक्तकरण कर तथा 17 नये पद के सृजन को मंजूरी दी। मंत्री-परिषद ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के लिए राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी के 1 नियमित पद की अवधि एक अप्रैल, 2015 से बढ़ाकर 31 मार्च, 2020 करने का निर्णय लिया। मंत्री-परिषद ने जल संसाधन विभाग के सेवानिवृत्त उपयंत्री श्री जी.एस.शेख एवं श्री आनन्द जाधव और सेवानिवृत्त सहायक वर्ग-2, श्री एस. इंदानी को देय सम्पूर्ण पेंशन (न्यूनतम देय पेंशन छोड़कर) स्थायी रूप से रोकने का निर्णय लिया। इन तीनों शासकीय सेवक को विभागीय जाँच में शासकीय धन के दुरुपयोग का दोषी पाया गया है। इसी तरह लोक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त कार्यपालन यंत्री श्री धनेश्वर पंचौली से शासन को हुई हानि की राशि 45 लाख 66 हजार 800 की वसूली उनके देय स्वत्वों से किये जाने का निर्णय लिया। इसी प्रकार सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.पी.श्रीवास्तव की शत-प्रतिशत पेंशन रोकने का भी मंत्री-परिषद् ने निर्णय लिया। लोक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त सहायक यंत्री श्री एम.एस.पवैया की पेंशन में से 10 प्रतिशत राशि स्थायी रूप से वापस लेने का भी निर्णय लिया गया। |
|
दिनेश मालवीय |