No: 7 Dated: Jul, 22 2016

Uttar Pradesh Ashashkiy Arbi Or Farsi Viniyamavali, 2016

उत्तर प्रदेश अशासकीय अरबी और फारसी विनियमावली, 2016

-: Viniyamavali :-
1--(1) यह विनियमावली उत्तर प्रदेश अशासकीय अरबी और फारसी मदरसा मान्यता, और प्रशासन और सेवा विनियमावली, 2016 कही जायेगी।
(2) यह गजट में प्रकाशित होने के दिनांक से प्रवृत्त होगी। 
2--(1) जब तक विषय या सन्दर्भ से कोई बात असंगत न हो, इस विनियमावली में,-
(क) "अधिनियम' का तात्पर्य उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद अधिनियम 2004 से है;
(ख) "विभाग" का तात्पर्य अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन से है;
(ग) "जिला मदरसा शिक्षा अधिकारी" का तात्पर्य जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से है;
(घ) “ओरियन्टल" अथवा "परम्परागत" विषय का तात्पर्य अरबी, फारसी, उर्दू, हदीस, तफसीर, थियोलाजी/दीनियात, माकूलात, गणित, इतिहास, भूगोल एवं तिब से है;
(ङ) "राज्य सरकार' का तात्पर्य उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार से है; 
(च) "दक्तूरा" का तात्पर्य वरिष्ठ एवं पूर्ण शोध कार्यक्रम की उपाधि से है।