Hindu Marriage Act 1955 (Hindi) हिन्दू विवाह अधिनियम
No: 25 Dated: May, 18 1955
Hindu Marriage Act 1955 (Hindi)
हिन्दू विवाह अधिनियम, 1955
( 1955 का अधिनियम संख्या 25 ) [ 18 मई 1955]
प्रारम्भिक
1. संक्षिप्त नाम और विस्तार –
(1) यह अधिनियम हिन्दू विवाह अधिनियम, 1955 कहलाया जा सकेगा।
(2) इसका विस्तार समस्त भारत पर है और जिन राज्य-क्षेत्रों पर कि इस अधिनियम का विस्तार है, उन राज्य-क्षेत्रों में अधिवासी उन हिन्दुओं को भी यह लागू है जो उक्त राज्यक्षेत्रों के बाहर हैं।
PRELIMINARY
1. Short title and extent — (1) This Act may be called the Hindu Marriage Act, 1955.
(2) It extends to the whole of India [The words "except the State of Jammu and Kashmir" omitted by Act 34 of 2019, s. 95 and the Fifth Schedule (w.e.f. 31-10- 2019)] and applies also to Hindus domiciled in the territories to which this Act extends, who are outside the said territories.