No: 18-12670 Dated: Nov, 22 2011

बिहार सरकार 

सामान्य प्रशासन विभाग

संकल्प

    विषयः-सेंटर फॉर गुड गवर्नेस सोसाइटी का गठन ।

   बिहार प्रशासनिक सुधार कार्यक्रम का एक प्रमुख कार्यबिन्दु सेंटर फॉर गुड गवर्नेस (सुशासन केन्द्र) की स्थापना है । तदनुसार सुशासन केन्द्र की स्थापना एवं उसे एक निबंधित सोसाइटी के रूप में गठित करने का निर्णय लिया गया है । सुशासन केन्द्र सोसाइटी सामान्य प्रशासन विभाग के अधीन कार्य करेगी। 

2. सेंटर फॉर गुड गवर्नेस नियंधित सोसाइटी होगी । सरकार द्वारा अनुमोदित सेंटर फॉर गुड गवर्नेस सोसाइटी का बाई लॉज एवं Memorandum of Association संलग्न है।

 3. सेंटर फॉर गुड गवर्नेस सोसाइटी के निम्नलिखित उद्देश्य होंगे :

    (क). प्रशासनिक सुधार/प्रशासनिक तंत्र की बिहार में मजबूती के निमित्त सतत परामर्श एवं बौद्धिक विकास हेतु राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों की एक बौद्धिक विचारक संस्था की स्थापना ।

   (ख) नवनिर्माण को दृष्टिपथ में रखते हुए प्रशासन की सर्वोत्तम व्यवस्था, प्रशासन एवं सेवा प्रदान करने की व्यवस्था पर शोध एवं उपलब्ध ज्ञान का प्रबंधन ।

   (ग). मुख्य अधिनियम व्यवस्था एवं नीतिगत मामलों पर पुनर्विचार एवं इन्हें अद्यतन करने की निमित्त बिहार सरकार को नीति निर्धारण के स्तर पर समर्थन / सहायता प्रदान करना ।

   (घ) क्षेत्रवार एवं विभागवार विशिष्ट गहरे एवं धरातल आधारित शासन एवं कार्यकुशल तथा उत्तरदायी प्रशासनिक व्यवस्था जिसकी भावना गरीबों के विकास से आच्छादित हो, का बिहार में विकास करना ।

   (ड) प्रशासनिक व्यवस्था एवं प्रशासन की सुदृढीकरण एवं नागरिक सेवा प्रदाता सेवाओं के विकास के उद्देश्य की पूर्ति हेतु महत्त्वपूर्ण योजनाओं के प्रारूपण, सूत्रण एवं क्रियान्वयन की दिशा निर्धारण एवं क्रियान्वयन के विभिन्न आत्मउपयोगी व्यवस्था का विकास ।

   (च). आवश्यकता आधारित पहचान के क्षेत्रों की प्रशासनिक व्यवस्था एवं प्रशासन के महत्त्वपूर्ण अवयवों का ममता विकास ।

   (छ) अद्यतन प्रगति का आसूचना संग्रह के साथ अनुश्रवण एवं मूल्यांकन ।

   (ज) भारत सरकार एवं राज्य सरकारों के विभागों तथा अन्य स्वायत्त संस्थाओं से परियोजनाओं आदि के लिये consultancy बाजार दर पर प्रदान करना ।

Full Document