बिहार राज्य फुटपाथ विक्रेता (जीविका संरक्षण एवं व्यापार विनियमन) (निरसन) अधिनियम, 2016
No: 2 Dated: Jan, 06 2017
[बिहार अधिनियम 2, 2017 ]
बिहार राज्य फुटपाथ विक्रेता (जीविका संरक्षण एवं व्यापार विनियमन) (निरसन) अधिनियम 2016
बिहार राज्य फुटपाथ विक्रेता (जीविका संरक्षण एवं व्यापार विनियमन) अधिनियम 2012 का निरसन करने के लिए अधिनियम।
भारत-गणराज्य के सड़सठवें वर्ष में बिहार राज्य विधान मंडल द्वारा निम्नलिखित रूप में यह अधिनियमित हों:
1. संक्षिप्त नाम, विस्तार और आरंभ। - (1) यह अधिनियम "बिहार राज्य फुटपाथ विक्रेता (जीविका संरक्षण एवं व्यापार विनियमन) (निरसन) अधिनियम, 2016" कहा जा सकेगा।
(2) इसका विस्तार सम्पूर्ण बिहार राज्य में होगा।
(3) यह तुरंत प्रवृत्त होगा।
2. बिहार राज्य फुटपाथ विक्रेता (जीविका संरक्षण एवं व्यापार विनियमन) अधिनियम 2012 का निरसन:- बिहार राज्य फुटपाथ विक्रेता (जीविका संरक्षण एवं व्यापार विनियमन) अधिनियम 2012 (बिहार अधिनियम 25, 2012) एत्द द्वारा निरसित किया जाता है।
3. व्यावृति:- ऐसे निरसन के होने पर भी उक्त अधिनियम द्वारा या के अधीन प्रदत किसी शक्ति के अधीन किया गया कुछ भी अथवा की गई कोई कार्रवाई इस अधिनियम द्वारा या के अधीन प्रदत शक्ति के प्रयोग में किया गया अथवा की समझी जायेगी मानो यह अधिनियम उस तिथि को प्रवृत्त था जिस दिन वैसा कुछ किया गया था अथवा वैसी कार्रवाई की गयी थी।
बिहार-राज्यपाल के आदेश से,
उज्ज्वल कुमार दुबे,
सरकार के सचिव।