No: 15/69 Dated: Jan, 05 2016
1. संक्षिप्त नाम, विस्तार एवं प्रारंभ:- (1) यह विनियमावली "बिहार सचिवालय सेवा (सहायक ग्रेड प्रशिक्षण) (द्वितीय संशोधन) विनियमावली 2016" कहीं जा सकेगी।
(ii) इसका विस्तार बिहार राज्य सरकार के सचिवालय एवं संलग्न कार्यालयों तक सीमित रहेगी।
(iii) यह तुरंत प्रवृत्त होगी।
2. संशोधनः
(i) बिहार सचिवालय सेवा (सहायक ग्रेड प्रशिक्षण) विनियमावली, 2008 के नियम-5 में निम्नांकित विषयों को जोड़ा जाता है:
xv) Office Disaster Management :
xvi) Prevention of Sexual Harrassment at Work Place
xvii) स्वछता एवं स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दे एवं बिहार उपचार नियमावली
xviii) बिहार सेया संहिता के तहत ग्रहणाधिकार व वाह्य सेवा
xix) नैतिकता व मूल्य
xx) सामान्य विधि व नैसर्गिक न्यायः परिचय
xxi) बिहार कोषागार सहित
xxii) न्यायालयी मामले की प्रक्रिया व तथ्य विवरणी तैयार करना।
a) अवमानना वाद व कारण पृच्छा
b) मेमोरेन्डम की प्रक्रिया
c) प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया
d) एल0पी0ए0 की प्रक्रिया
e) आई०एल०ए० की प्रक्रिया व उत्तर
xxiii) विभागीय कार्यवाही - व्यावहारिक दृष्टिकोण
xxiv) केन्द्र सरकार के पत्र व पत्राचार का तरीका
xxv) निगरानीवाद व बिहार विशेष न्यायालय
xxvi) व्यक्तिगत वित्तीय प्रबंधन
xxvii) अंकेक्षण प्रक्रिया, आपत्ति एवं निराकरण
xxviii) स्थानीय परिक्षमण (शनिवार व रविवार)
xxix) सप्ताहांत में एक घंटे की जांच परीक्षा
xxx) रोस्टर का व्यावहारिक अनुप्रयोग ..
xxxi) उद्घाटन समारोह, समापन समारोह, आईस श्रेकिंग
xxxii) सूचना प्रौद्यौगिकी कौशल एवं उनका अनुप्रयोग
बिहार राज्यपाल के आदेश से
(राजेन्द्र राम)
सरकार के अपर सचिव |