No: 253 Dated: Jan, 18 2006

।।अधिसूचना।।
18 जनवरी, 2006

बिहार पंचायत राज अध्यादेश, 2006 (बिहार अध्यादेश 01,2006) की धारा 146 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बिहार राज्यपाल, निम्नलिखित बिहार पंचायत निर्वाचन नियमावली, 2006 बनाते है।​​​​​

अध्याय-1

1. संक्षिप्त नाम एवं प्रारंभ :- (1) यह नियमावली "बिहार पंचायत निर्वाचन नियमावली, 2006" कही जाएगी।
(2) यह तुरंत प्रवृत्त होगी
2. परिभाषाएँ :- जब तक सन्दर्भ अथवा प्रसंग से अन्यथा अपेक्षित न हो, इसमें-

  1. "अध्यादेश" से अभिप्रेत है पंचायत राज अध्यादेश, 2006,
  2. "धारा" से अभिप्रेत है अध्यादेश की धारा,
  3. "निर्वाचन" से अभिप्रेत है अध्यादेश के अध्यधीन ग्राम कचहरी, ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला परिषद् के पदधारकों का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष निर्वाचन,
  4. "उप निर्वाचन" से अभिप्रेत है आकस्मिक रिक्तियों को भरने के लिए किया जाने वाला निर्वाचन,
  5. "आयोग" से अभिप्रेत है अध्यादेश की धारा 123 के अधीन गठित राज्य निर्वाचन आयोग,

Full Document