Acts & Rules - Social Welfare, Uttarakhand (UK)
पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप शासनादेश में संशोधन किये जाने के सम्बन्ध में
प्रेषक,
एल.फैनई,
सचिव,
उत्तराखण्ड शासन।
सेवा में,
निदेशक,
समाज कल्याण उत्तराखण्ड,
हल्द्वानी-नैनीताल।
विषय :- पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप शासनादेश में संशोधन किये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक आपके कार्यालय के पत्र संख्या-273/ स.क./ दश.छा. एवं पू. दश छा./2019-2020 दिनांक 07 मई, 2019 तथा पत्र संख्या-1887/ स.क./ दश.छा. एवं भू.दश.छा./2019-2020... Full Document
छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शासकीय/अशासकीय कॉलेजों में शैक्षणिक शुल्क में असमानता के सम्बन्ध में
प्रेषक,
डा. रणबीर सिंह, अपर मुख्य सचिव,
उत्तराखण्ड शासन।
सेवा में,
निदेशक,
समाज कल्याण उत्तराखण्ड,
हल्द्वानी-नैनीताल।
विषय :- छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शासकीय/अशासकीय कॉलेजों में शैक्षणिक शुल्क में असमानता के सम्बन्ध... Full Document
वित्तीय वर्ष 2017-18 से विभागीय पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति का क्रियान्वयन भारत सरकार के पोर्टल के माध्यम से किये जाने के सम्बन्ध में
प्रेषक,
डा. रणबीर सिंह,
अपर मुख्य सचिव,
उत्तराखण्ड शासन।
सेवा में
निदेशक,
समाज... Full Document
छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत प्रत्येक योजना के लिए केन्द्र और राज्यांश को एक लेखाशीर्षक से भुगतान की स्वीकृति के सम्बन्ध में
प्रेषक,
डा० राम बिलास यादव, अपर सचिव,
उत्तराखण्ड शासन
सेवा में
निदेशक,
समाज कल्याण उत्तराखण्ड,
हल्द्वानी, नैनीताल।
विषय :- छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत प्रत्येक योजना के लिए केन्द्र और राज्यांश को एक लेखाशीर्षक से भुगतान की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक आपके कार्यालय के पत्र संख्या-3736/ स0क0/छात्र0/एक लेखाशीर्षक/ 2018-19 दिनांक... Full Document
उत्तराखंड दिव्यांगजन अधिकार नियम, 2018
उत्तराखंड दिव्यांगजन अधिकार नियम, 2018
Full Document
वित्तीय वर्ष 2017-18 में पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना की प्रक्रियात्मक कार्यवाही की तिथियों में संशोधन किये जाने के सम्बन्ध में
प्रेषक
डॉ० रणवीर सिंह,
अपर मुख्य सचिय,
उत्तराखण्ड शासन
सेवा में,
1. निदेशक, 2. निदेशक,
समाज कल्याण, उत्तराखण्ड, जनजाति कल्याण, उत्तराखण्ड,
हल्द्वानी-नैनीताल। देहरादून।
विषय :- वित्तीय वर्ष 2017-18 में पूर्वदशम्... Full Document
पी०जी०डी०एम० पाठ्यक्रम में अध्ययनरत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों के शुल्क के सम्बन्ध में
प्रेषक,
डॉ० रणवीर सिंह,
अपर मुख्य सचिव,
उत्तराखण्ड शासन।
सेवा में,
निदेशक,
समाज कल्याण, उत्तराखण्ड,
हल्द्वानी-नैनीताल।
विषय - पी०जी०डी०एम० पाठ्यक्रम में अध्ययनरत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों के शुल्क के सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया उपर्युक्त विषयक शासनादेश संख्या-629/xVII-4/2016-1(50)/2014 दिनांक 21.04.2016 को अतिक्रमित करते हुए मुझे यह... Full Document
उत्तराखण्ड माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण (संशोधन) नियमावली, 2016
उत्तराखण्ड शासन
समाज कल्याण अनुभाग
अधिसूचना
राज्यपाल "भारत का संविधान" के अनुच्छेद 309 के परन्तुक द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उत्तराखण्ड माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण नियमावली, 2011 में अग्रेत्तर संशोधन करने की दृष्टि से निम्नलिखित नियमावली बनाते है :-
1. संक्षिप्त नाम एवं प्रारम्भ :- (1) इस नियमावली... Full Document
विधवा पेन्शन प्राप्त कर रही विधवाओं की पुत्री के विवाह हेतु अनुदान योजना को ऑन-लाईन किये जाने के सम्बन्ध में
प्रेषक.
डॉ० भूपिन्दर कौर औलख,
सचिव,
उत्तराखण्ड शासन।
सेवा में
1. निदेशक
2. निदेशक,
समाज कल्याण, उत्तराखण्ड,
जनजाति कल्याण, उत्तराखण्ड,
हल्द्वानी-नैनीताल।
देहरादून।
विषयः- राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग की विधवा पेन्शन प्राप्त कर रही विधवाओं की पुत्री के विवाह हेतु अनुदान योजना को ऑन लाईन किये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपर्युक्त... Full Document
उत्तराखण्ड माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण (संशोधन) नियमावली, 2015
उत्तराखण्ड शासन
समाज कल्याण अनुभाग
अधिसूचना
राज्यपाल "भारत का संविधान” के अनुच्छेद 309 के परन्तुक द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उत्तराखण्ड माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण नियमावली, 2011 में संशोधन करने की दृष्टि से निम्नलिखित नियमावली बनाते है :
1. संक्षिप्त नाम एवं प्रारम्भ :- (1) इस नियमावली का... Full Document
तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना में पुरुषों को भी सम्मिलित करने के संबंध में
प्रेषक,
पी०एस० जंगपांगी.
सचिव,
उत्तराखण्ड शासन।
सेवा में,
निदेशक,
महिला/समाज कल्याण, उत्तराखण्ड.
हल्द्वानी-नैनीताल।
विषय :- “तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना में पुरूषों को भी सम्मिलित किया जाना।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि कृषि व्यवसाय में संलग्न महिलाओं के कृषि कार्य में विकलांग होने की स्थिति... Full Document
उत्तराखण्ड किसान पेंशन योजना के सम्बन्ध में
प्रेषक,
एस राजू
अपर मुख्य सचिव,
उत्तराखण्ड शासन।
सेवा में,
समस्त जिलाधिकारी,
उत्तराखण्ड ।
विषय :- उत्तराखण्ड किसान पेंशन योजना के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपयुक्त विषयक शासनादेश संख्या 922/ XVII-2/14-01(18)/2014 दिनांक 04 अगस्त 2014 की ओर आपका ध्यान आकृष्ट करते हुए मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि किसान .पेंशन योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु... Full Document
उ0प्र0 अन्तर्जातीय/अन्तर्धार्मिक विवाहित दम्पत्ति को प्रोत्साहन प्रदान करने सम्बन्धी नियमावली, 1976 के संबंध में
उत्तराखण्ड शासन
समाज कल्याण अनुभाग
विज्ञप्ति
उ0 प्र0 अन्तर्जातीय/अन्तर्धार्मिक विवाहित दम्पत्ति को प्रोत्साहन प्रदान करने सम्बन्धी नियमावली, 1976 (उत्तराखण्ड राज्य में यथा प्रवृत्त) के नियम-6 पुरस्कार की धनराशि को संशोधित करते हुए राज्यपाल महोदय निम्नलिखित रखे जाने की सहर्ष अनुमति प्रदान करते है :-
वर्तमान नियम
"पुरस्कार की मात्रा, यदि नकद पुरस्कार के रूप में... Full Document
वृद्धावस्था पेंशन योजना, निराश्रित विधवा भरण पोषण अनुदान एवं विकलांग भरण पोषण अनुदान योजनान्तर्गत दरों में वद्धि किये जाने के सम्बन्ध में
प्रेषक,
एस0 राजू
प्रमुख सचिव,
उत्तराखण्ड शासन।
सेवा में,
निदेशक,
समाज/महिला कल्याण, उत्तराखण्ड,
... Full Document
उत्तराखण्ड माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण नियमावली, 2011
उत्तराखण्ड शासन
समाज कल्याण अनुभाग
अधिसूचना
राज्यपाल, माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषणए तथा कल्याण अधिनियम, 2007 (केन्द्रीय अधिनियम संख्या 56 वर्ष 2007) की धारा 32 की उपधारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करके, निम्नलिखित नियमावली बनाते है|
भाग-एक
प्रारम्भिक
1. संक्षिप्त नाम, प्रारम्भ तथा विस्तार :- 1- (1)- इस नियमावली का संक्षिप्त नाम उत्तराखण्ड माता-पिता और वरिष्ठ... Full Document
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र/छात्राओं के रोज़गार के अवसर बढ़ाने हेतु निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना के संबंध में
प्रेषक.
मनीषा पंवार,
सचिव एवं आयुक्त,
उत्तराखण्ड शासन।
सेवा में,
1. निदेशक,
2. निदेशक,
समाज कल्याण, उत्तराखण्ड,
जनजाति कल्याण, उत्तराखण्ड,
हल्द्वानी, नैनीताल।
देहरादून।
विषय : अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र/छात्राओं के रोज़गार के अवसर बढ़ाने हेतु निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना |
महोदय,
आप अवगत हैं कि सामाजिक विभेद, कुरीति एवं रूढ़िगत परम्पराओं के फलस्वरूप अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग सामाजिक... Full Document